चंद्रग्रहण मोक्ष के उपरांत कर लें ये काम, नहीं लगेगा ग्रहण का दोष
खास बातें
Khagras Chandra Grahan Lunar Eclipse 2022 Timing Today, freshersworldplusfreejobalert Rashi Prabhav:आज 08 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है और सूतक काल जारी है। ग्रहण भारत में ज्यादातर हिस्सों में आंशिक रूप से दिखाई देगा। सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में पूर्ण चंद्र देखने को मिलेगा। भारत में ग्रहण दिखाई देने के कारण इसका सूतक काल मान्य होगा। दुनिया के कई जगहों पर पूर्ण चंद्र ग्रहण जारी है।
कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण का अद्भुत नजारा
जरूरी नहीं है कि साल का आखिरी चंद्र ग्रहण देश के हर राज्य में दिखाई दे. बादलों के कारण कई राज्यों में इसकी न दिखने की संभावना रहती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो चंद्र ग्रहण जिस वक्त दिखाई देगा, उस वक्त चांद की चाल पूर्व की तरफ होगी. मतलब उदय होते चंद्र को ग्रहण लगेगा. चंद्र ग्रहण को सबसे ज्यादा साफ पश्चिम बंगाल के कोलकाता और सिलिगुड़ी, असम के गुवाहाटी, बिहार के पटना, झारखंड के रांची और देश की राजधानी दिल्ली में साफ देखा जा सकता है. इसके अलावा कोहिमा, अगरतला, भुवनेश्वर में पूर्ण ग्रहण लगेगा. श्रीनगर, अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, पुणे, नोएडा, गुरुग्राम, चंडीगढ़, बंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, सूरत, जयपुर, लखनऊ, मदुरै, उदयपुर, और भारत के पश्चिम, दक्षिण और उत्तर भागों में आंशिक ग्रहण दिखाई देगा.
कब खत्म होगा ग्रहण का सूतक
चंद्रग्रहण की शुरुआत दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से ही हो गई है, जिसका संपूर्ण पृथ्वी से पूर्ण रूप से समापन शाम 07 बजकर 27 मिनट पर होगा. वहीं भारत में चंद्रग्रहण की शुरुआत शाम 05 बजकर 30 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 06 बजकर 19 मिनट पर होगा. ग्रहण काल के समय को बहुत अशुभ माना गया है. ऐसे में ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान-दान का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग ग्रहण मोक्ष के उपरांत स्नान-दान सहित विधि विधान से कुछ कार्य करते हैं उन पर चंद्रग्रहण का दोष नहीं लगता है.
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण जारी न करें ये काम
* चंद्रग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद घर की साफ-सफाई कर स्नान करें. इसके बाद घर के चारों तरफ गंगाजल छिड़कें.
* चंद्रग्रहण के मोक्ष के उपरांत पवित्र नदी में स्नान करना बेहद शुभ होता है.
* जितनी देर ग्रहण लगे उतनी देर तक भगवान के नाम का जाप करें।
* गर्भवती महिलाओं के ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
* गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण दौरान चाकू या कैंची का भी इस्तेमाल न करें। चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद घर के * पुरोहितों को बुलाकर भोजन कराएं और उन्हें सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा दें.