सत्येंद्र जैन वसूली मामले में सुकेश चंद्रशेखर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर राजी, लेकिन कर दी बड़ी डिमांड
मनी लॉन्ड्रिंग मामले का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर लगातार आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा रहा है. अब उसकी एक और चिट्ठी सामने आ गई है जिसमें उसने अपना पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की बात कर दी है.
महाठग सुकेश ने आप नेताओं की धमकी के बाद एलजी से दिल्ली के बाहर की जेल में शिफ्ट कराने की लगाई गुहार
आप नेताओं के खिलाफ की गई शिकायत
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप नेताओं के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने के लिए बार-बार मिल रही धमकियों से तंग आकर दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) से खुद को और पत्नी को दिल्ली के बाहर किसी जेल में शिफ्ट कराने (shift him to jail outside Delhi) की गुहार लगाई है. उसका आरोप है कि शिकायत वापस लेने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है और जेल के अंदर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएप) के जवान उस पर हमला कर रहे हैं.
दिल्ली की मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर ने अपने एक पत्र में आरोप लगाया है कि वह केजरीवाल से मिला था और उसे दक्षिणी राज्यों में पार्टी के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने को कहा गया था।
चिट्ठी में सुकेश के 5 दावे
1. जैन और AAP को फंडिंग की जानकारी CBI को दी थी
2. 2015 से जैन को जानता हूं, उन्होंने बड़े पद का वादा किया
3. जेल में सुरक्षा-सहूलियत के लिए महीना 2 करोड़ की शर्त रखी
4. दबाव डालकर मुझसे 10 करोड़ वसूले
5. जैन मुझे DG के जरिए धमका रहे हैं
breaking news
सुकेश और सत्येंद्र जैन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
जैकलीन फर्नांडीस भी फंस चुकीं हैं सुकेश के जाल में
तिवारी ने कहा, “भाजपा अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और सुकेश चंद्रशेखर का ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ कराने की मांग करती है, जिसका सीधा प्रसारण होना चाहिए।”
इनमें 52 लाख का एक अरबी घोड़ा, 9-9 लाख रुपए की 3 पर्शियन बिल्लियां, डायमंड सेट्स शामिल हैं। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को भी आरोपी बनाया था। फिलहाल वे अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। सुकेश ने एक्ट्रेस नोरा फतेही को भी करीब एक करोड़ रुपए की BMW और एक आईफोन गिफ्ट किया था। पिछले साल 14 अक्टूबर को ED ने नोरा से पूछताछ की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...