क्या सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के तलाक की खबरों की वजह है पाकिस्तानी एक्ट्रेस?
Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce
इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो गया है। यह दावा शोएब के करीबी दोस्त ने किया है, जो कि उनकी मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा- मैं दोनों के तलाक की पुष्टि कर सकता हूं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता।
आयशा उमर संग बढ़ी शोएब की नजदीकियां
सोशल मीडिया पर इन दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शानिया और शोएब मलिक के एक करीबी दोस्त कहा कि यह कपल बहुत जल्द तलाक लेने वाले हैं. इन दोनों के तलाक का सबकुछ फाइनल हो चुका है.
सानिया ने लिखा- टूटे दिल कहां जाते हैं...
सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट स्टोरी डाली है। इसमें सानिया ने खुद ही सवाल किया और खुद ही जवाब दिया। लिखा- Where do broken hearts go. To find Allah ! यानी टूटे हुए दिल कहां जाते हैं, खुदा को खोजने के लिए। दरार और अलगाव के बीच ऐसी पोस्ट दिखाती है कि सानिया का दिल टूटा है। वो दुखी हैं और इस दुख को जाहिर भी कर रही हैं।
शोएब मलिक की जिनके साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो पाकिस्तान की बड़ी मॉडल हैं. इसके अलावा वो वहां एक्ट्रेस के तौर पर भी पहचानी जाती हैं.
आयशा उमर
आयशा उमर एक पाकिस्तानी अभिनेत्री और यूट्यूबर हैं, जिनका जन्म 12 अक्टूबर 1981 को हुआ था. आयशा को पाकिस्तान में एक स्टाइल आइकन भी माना जाता है. उमर पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं.
तलाक की खबरें पाकिस्तानी मीडिया में छाई हुई हैं
तलाक की खबरें पाकिस्तानी मीडिया में छाई हुई हैं. वहां इसको लेकर रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शोएब ने एक टीवी शो के दौरान सानिया को धोखा दिया. हालांकि अभी तक सानिया या शोएब ने तलाक की खबरों पर कुछ नहीं कहा है. इन सब के बीच पिछले साल का ये फोटोशूट जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
शोएब की पहली पत्नी सानिया नहीं
शोएब की पहली पत्नी सानिया नहीं, आयशा सिद्दीकी हैं। 2010 में सानिया-शोएब की शादी से पहले आयशा मीडिया में आई थीं, उन्होंने कहा था कि वे शोएब की पत्नी हैं। बिना तलाक दिए शोएब शादी नहीं कर सकते हैं। हैदराबाद की रहने वाली आयशा ने कहा था कि शोएब मोटा होने की वजह से उन्हें पसंद नहीं करते।
0 Comments