NZ vs PAK Live Score Streaming, T20 World Cup 2022 Semi-Final: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टी20 मैच का लाइव प्रसारण, जानें कहां और कैसे देखें
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टी20 मैच
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बुधवार को T20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। Newzilend ने ग्रुप-1 में तीन जीत और एक हार के बाद सेमीफाइनल में एंट्री की है। उसके एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, पाकिस्तान को ग्रुप-2 में तीन जीत मिली और दो बार हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने अंतिम-चार में अप्रत्याशित एंट्री ली है, जिसकी अहम वजह दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड के हाथों शिकस्त है।
Newzilend के खिलाफ Pakistan का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने अब तक कुल 28 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। Pakistan का इस दौरान पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान ने 17 और Newzilend ने 11 मैचों में विजयी परचम फहराया। दोनों की आखिरी टी20 भिड़ंत अक्टूबर, 2022 में हुई थी, जिसमें Pakistan ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की 6 मर्तबा टक्कर हुई है। Pakistanने सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में कीवी के विरुद्ध चार मैच जीते हैं और दो गंवाए हैं। दोनों के दरम्यान T20 विश्व कप में अंतिम मैच पिछले साल शारजाह में खेला गया था, जहां Pakistan ने 5 विकेट से विजयी हासिल की।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को भारत में इंटरनेट पर लाइव कहां देख सकते हैं?
Pakistan और Newzilend के बीच Sidniw क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस T20 Worldcup सेमीफाइनल मैच की LIVE स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा टाइम्स नाउ नवभारत पर आप मैच से संबंधित कवरेज पढ़ सकते हैं व स्कोर से संबंधित सभी अपडेट्स ले सकेंगे।
Cricket News : (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।
0 Comments