सेमीफाइनल से पहले डरा इंग्लैंड? टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को रोकने के लिए जुटी पूरी टीम

 इंग्लैंड के होश उड़ाते आ रहे हैं सूर्यकुमार यादव, T20 WC सेमीफाइनल से पहले देख लीजिए आंकड़े

IND vs PAK T20 World Cup

सूर्यकुमार के खिलाफ हमारा प्लान तैयार: बटलर

बटलर ने इसे लेकर कहा, ‘हम उनके Surykumar बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है. वो ऐसे बैटर हैं, जिनके पास काफी सारे Shots हैं. लेकिन, एक गेंदबाज को भी बैटर को Out  करने के लिए एक गेंद की ही जरूरत होती है और हम ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए हमारे पास Paln तैयार है. उम्मीद करते हैं कि सेमीफाइनल में यह प्लान कारगर साबित हो.

सूर्या-विराट के लिए स्टोक्स का स्पेशल प्लान

Surykumar Yadav इस T20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं. वो इसी टूर्नामेंट में कैलेंडर ईयर में हजार T20 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. वो तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं और दो मौके पर नाबाद लौटे हैं और दोनों ही मैच India ने जीते थे. उनका सबसे कम Score 15 रन है, जो उन्होंने Pakistan के खिलाफ बनाया था.लेकिनVirat विराट को रोकने में सफल रहेंगे।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें freshersworldplusfreejobalert.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट freshersworldplusfreejobalert.com हिंदी|
freshersworldplusfreejobalert.TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन