हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 75% वोटिंग, अब 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे
Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले गए. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली. प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हुए. 412 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
खास बातें
Himachal Vidhan Sabha Chunav 2022 Polling Percentage Live: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। 7,881 मतदान केंद्रों में लोगों ने वोटिंग की। पढ़ें मतदान से जुड़ी हर अपडेट...
किस सीट पर कितनी वोटिंग?
मनाली में 79%, कुल्लू में 74.5%, बंजार में 77%, एएनआई में 73.89%, नाचन में 79%, करसोग में 76.53%, धरमपुर में 70.51%, सुंदरनगर में 77.37%, द्रंग में 76.5%, सेराज में 82%, जोगिन्द्रनगर में 69%, मंडी में 74%, बाल में 77%, सरकाघाट में 68%, भोरंज में 68%, सुजानपुर में 73%, हमीरपुर में 71%, बदसर में 71%, नादौन में 73%, चिंतपूर्णी में 73.1%, गगरेट में 78%, हरोली में 78%, यूएनए में 77%, कुटलेहर में 76%, झंडुता में 73.6%, घुमारवीं में 73%, बिलासपुर में 75%, नैनादेवी में 80%, नालागढ़ में 78%, दून में 85%, सोलन में 66%, कसौली में 78%, अर्की में 74.9%, पचड़ में 78%, नाहन में 79.25%, रेणुका में 78%, पोंटा में 75%, शिलाई में 84.1%, चौपाल में 74%, थियोग में 74.9%, कसुम्पति में 67%, शिमला में (यू) 62.5%, शिमला ग्रामीण में 72.5%, जुब्बल कोटखाई में 78%, रामपुर में 72%, रोहड़ू में 72%, किन्नौर में 70.5%, लाहौल स्पीति में 73.9% वोटिंग हुई.
धीमी शुरुआत के बाद बढ़ी रफ्तार
इस पोलिंग बूथ पर सेना के हेलिकॉप्टर से पोलिंग टीम को भेजा गया था. अब ईवीएम को लेकर भी पोलिंग टीम हेलिकॉप्टर से ही लौटेगी. टाशीगंग में 100 फीसदी मतदान को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक वर्मा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यहां कड़कड़ाती ठंड है, इसके बावजूद दुनिया के सबसे ऊंचे बूथ पर मतदाता अपने वोट डालने पहुंचे.
कड़कड़ाती ठंड में लोगों ने डाले वोट
जिला 2022 2017 2012
चंबा 74.02 74 75.84
कांगड़ा 71.68 72 70.59
लाहौल-स्पीति 73.37 73.04 75.68
कुल्लू 76.88 77.09 79.47
मंडी 75.17 75 76.08
हमीरपुर 71.18 69.05 68.04
ऊना 77.28 76 73.03
बिलासपुर 76.21 75 72.94
सोलन 77.00 77.44 77.39
सिरमौर 79.08 82.00 79.93
शिमला 72.05 72.05 69.32
किन्नौर 72.38 75 74.16
0 Comments