गुजरात में कांग्रेस का वोट काट रही आप! इशुदान को CM बनाने मैदान में पत्नी,आप को फायदा या नुकसान?

 गुजरात में कांग्रेस का वोट काट रही आप! इशुदान को CM बनाने मैदान में पत्नी,आप को फायदा या नुकसान?

आप के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी
आप के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी
इशुदान ने कहा कि गुजरात में भ्रष्टाचार चरम पर है. पिछले 27 वर्ष से बीजेपी ने राज्य में काम को कम और भ्रष्टाचार को अधिक बढ़ाया है. सरकार के प्रोजेक्ट इस बात के गवाह हैं,
लोकतंत्र में जनता जनार्दन…ऐसे में जनार्दन के दर पर हर कोई शीष नवाने जा रहा है. यह बात अलग है कि जनता किस पर मेहरबान होती है. कोशिश में कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए हीरा बेन खंभालिया के भीड़भाड़ वाले बाजार में लोगों के बीच अपने पति के लिए वोट मांग रही हैं. हीरा बेन के पति कोई और नहीं बल्कि गुजरात से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार इशुदान गढवी हैं. हीरा बेन बताती हैं कि उनका पति इशुदान हमेशा से किसान, गांव और गरीब की बात करते हैं. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि चुनाव जीतने के बाद उस वर्ग का सबसे अधिक ख्याल रहेंगे जो गरीब है शोषित है
उन्होंने कहा कि वह एक पत्रकार भी रहे हैं और जन समस्याओं को बड़े जोर शोर से उठाया है. आम मतदाता जरूर उनकी सुनेंगे. हीरा बेन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से जितने भी वादे किए गए हैं, उन सभी वादों को आम आदमी पार्टी समय से पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि घर में भी उनके पति सुनते हैं, ऐसे में आम लोगों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करना उनकी प्राथमिकता होगी. हीरा बेन यह भी दावा करती है कि जिन लोगों से वोट मांगने जा रही हैं,उनके काम जरूर पूरे होंगे.
गुजरात चुनाव में उतरी आप ने राज्य में अपने सीएम कैंडिटेट के रूप में इसुदान गढ़वी को मैदान में उतारा है. एबीपी न्यूज सी-वोटर्स ने सर्वे में गुजरात की जनता से इसी से जुड़ा सवाल पूछा है.
Voter Survey: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज है. वहां पर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपना प्रचार कर रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी जहां पिछले ढाई दशक से भी अधिक समय से सत्तारूढ है तो वहीं सूबे में विपक्ष में रही कांग्रेस, बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए जी-जान से जुटी है.
राज्य की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने भी प्रवेश किया है. ऐसे में राज्य की राजनीतिक झुकाव को समझने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर्स के साथ मिलकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में एबीपी न्यूज ने सवाल किया है कि क्या इसुदान गढ़वी को सीएम फेस बनाने से आप को फायदा या नुकसान? 
इस सवाल के जवाब में लगभग 53 प्रतिशत लोगों ने फायदा होने की बात कही है. तो वहीं 32 प्रतिशत लोगों ने आप के नुकसान होने की बात कही है. तो वहीं 15 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. 

बुनियादी सुविधाओं का विकास जरूरी

इशुदान ने टीवी 9 भारतवर्ष से बातचीत में कहा कि गुजरात में भ्रष्टाचार चरम पर है. पिछले 27 वर्ष से बीजेपी ने राज्य में काम को कम और भ्रष्टाचार को अधिक बढ़ाया है. सरकार के प्रोजेक्ट इस बात के गवाह हैं, जहां 150 लोगों की मौत हो जाती है और मुख्यमंत्री का इस्तीफा तक नहीं होता. उन्होंने कहा कि इलाके के विकास के लिए भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का होना जरूरी है.

इसुदान गढ़वी को सीएम चेहरा बनाने से आप को फायदा या नुकसान?

फायदा-53%
नुकसान-32%
असर नहीं- 15%

कांग्रेस का वोट काट रही आप!

इस इलाके ये कांग्रेस के विक्रम माडम वर्तमान विधायक हैं. यह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं, और गांधी परिवार के काफी करीब हैं. टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में कहा कि जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है,वह केवल वोट कटुआ पार्टी बनकर रह गयी है़. इलाके में कांग्रेस के वोट काटना ही उनका मकसद है. इसका सीधा नुकसान कांग्रेस पार्टी को हो रहा है.

नोट: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग है. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. जनता के मन में क्या है? abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने साप्ताहिक सर्वे किया है. गुजरात में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत है.

Post a Comment

0 Comments