“Sorry” डेविड वॉर्नर ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना से माफी मांगी, जानें क्या है मामला?

 “Sorry” डेविड वॉर्नर ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना से माफी मांगी, जानें क्या है मामला?

Sorry” डेविड वॉर्नर
Sorry” डेविड वॉर्नर
David Warner Funny saree Dance: डेविड वॉर्नर को भारतीय फिल्मों और गानों का काफी शौक है. अब उन्होंने साउथ इंडियन गाने पर साड़ी पहन डांस किया है.
वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) खत्म हो चुका है और ज्यादातर खिलाड़ी अब थोड़ी मौज मस्ती के मूड में हैं. 

डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फनी वीडियो शेयर किया

डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फनी वीडियो शेयर किया है. इसमें वह साड़ी पहनकर रश्मिका मंदाना के गानों पर डांस करते दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर के इस वीडियो पर जमकर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस पर मजेदार कमेंट किया है. वॉर्नर इससे पहले भी कई बार परिवार के साथ ऐसे रील्स और वीडियो शेयर कर चुके हैं.
डेविड वार्नर सोशल मीडिया पर सबसे ऐक्टिव क्रिकेटरों में से एक हैं। गौरतलब है कि जहां सभी क्रिकेटर विभिन्न ब्रांडों को बढ़ावा देकर अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए अपने हैंडल का उपयोग करते हैं।
गौरतलब है कि हैदराबाद और उनके लोगों के लिए डेविड वॉर्नर के दिल में अलग जगह है। क्योंकि यह बल्लेबाज इंडियन टी-20 लीग में लंबे समय तक हैदराबाद फ्रेंचाईजी के लिए खेल चुका है। वहीं, वॉर्नर हमेशा साउथ इंडियन फिल्मों के फेमस गानों और डायलॉग के स्पूफ वीडियो डालते नजर आते हैं।
कोरोनोवायरस महामारी के दौरान जब पूरे विश्व में क्रिकेट खेलना बंद हो गए थे। तब 36 वर्षीय इस प्लेयर ने अपने खाली समय का उपयोग सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के करीब आने के लिए किया। वह कोई भी ट्रेंडिंग गाना या डायलॉग चुन लेते थे और उस पर अपना चेहरा लगा लेते थे।

IPL 2023 में खेलते दिख सकते हैं वॉर्नर 

वर्ल्ड कप 2022 में वॉर्नर अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन माना जा रहा है कि इस साल आईपीएल में उनके बल्ले से धमाकेदार पारियां निकल सकती हैं. मौजूदा टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया है और फैंस को उम्मीद है कि ओपनर लीग टूर्नामेंट में खूब रन बनाएंगे. फिलहाल वॉर्नर इंस्टाग्राम पर अपने मजेदार वीडियो की वजह से चर्चा में हैं और फैंस भी उनके इस अंदाज के खूब मजे ले रहे हैं. 

यहाँ देखें वीडियो

Sorry” डेविड वॉर्नर
Sorry” डेविड वॉर्नर
क्या किया इस बार वॉर्नर ने नया?
बता दें कि, वॉर्नर ने पहली बार साल 2020 की तेलुगु फिल्म ‘भीष्म’ से अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के प्रसिद्ध गीत ‘व्हाटे ब्यूटी’ का वीडियो डाला जिसमें उन्होंने अपना चेहरा बदला है। हैरान करने वाली बात यह रही की वार्नर को भी यह वीडियो काफी अजीब लगा और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस वीडियो के लिए सॉरी” “sooooo sorry for this one #guess #weird,”

जैसे ही डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया, फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने इसपर अपने मजेदार रिएक्शन दिए। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टिप्पणी की, “कभी भी बेहतर नहीं देखा।”
इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी एक्टिव रहते हैं और जमकर वीडियो और रील्स बनाते हैं. इससे पहले भी वह बॉलीवुड के कई गानों पर रील्स बना चुके हैं. एक बार उन्होंने सपना चौधरी के गाने पर भी डांस का वीडियो शेयर किया था.

Post a Comment

0 Comments