Type Here to Get Search Results !

MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा, धौनी हैं तो वहीं करेंगे CSK को लीड दूसरा कोई नहीं

 MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा, धौनी हैं तो वहीं करेंगे CSK को लीड दूसरा कोई नहीं







 MS Dhoni
MS Dhoni
MS Dhoni: भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीएसके में जबतक महेंद्र सिंह धोनी हैं तबतक कोई और कैप्टन नहीं हो सकता है.

धौनी की कप्तानी पर लगी मुहर

CSK टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि एमएस धौनी ही आइपीएल 2023 में टीम की कमान संभालेंगे और अपना बेस्ट देंगे और टीम भी अच्छा करेगी। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने भी कहा है कि जब तक धौनी टीम में हैं तब-तक सीएसकी की टीम को वही लीड करेंगे। पिछले साल भी यही देखा गया था।इसके अलावा ओझा ने कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाने की योजना बना रहे हैं जो अगले 5-6 सालों तक टीम को लीड करें। उन्होंने आगे कहा कि सीएसके इस तरह की टीम है जो ज्यादा बदलाव में यकीन नहीं रखती है।

 MS Dhoni
MS Dhoni
आइपीएल 2022 के शुरू होने से कुछ दिन पहले सीएसके ने जिस तरह से टीम की कमान रवींद्र जडेजा को दे दी थी, उसको लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, क्या धौनी आइपीएल 2023 में टीम की कप्तानी करेंगे या फिर टीम किसी और चेहरे की तरफ देखेगी।

 MS Dhoni
MS Dhoni
लेकिन अब जब रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची सामने आ गई है तो इस बात को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है कि टीम की कमान द ग्रेट थाला के पास ही होगी।

पिछले सीजन कप्तानी में हुई थी फेरबदल

पिछले सीजन की शुरुआत से ठीक पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ते हुए रवींद्र जडेजा को यह जिम्मेदार सौंपी थी. जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और इसके बाद उन्होंने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी. धोनी को दोबारा टीम का कप्तान बनाया गया था. आगामी सीजन से पहले टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि भले ही जडेजा रिटेन किए गए हैं, लेकिन अगले सीजन धोनी ही टीम की कप्तानी करेंगे. जडेजा और टीम मैनेजमेंट में काफी अनबन हो गई थी, लेकिन संभवतः धोनी के दखल देने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है और जडेजा खुशी-खुशी फिर से येलो जर्सी में खेलने के लिए तैयार हैं.

आकाश चोपड़ा ने भी धौनी का किया समर्थन

प्रज्ञान ओझा अकेले ऐसे नहीं हैं जिन्हें यकीन है कि धौनी जब तक टीम में हैं वहीं कप्तान रहेंगे। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का भी यही मानना है कि एमएस धौनी जब तक आइपीएल खेल रहे हैं, सीएसके की कमान उन्हीं के हाथों में होगी। ये अलग बात है कि पिछले साल पहली बार चेन्नई की टीम रवींद्र जडेजा की कप्तानी में खेली थी।

पिछले साल खराब रहा था प्रदर्शन

पिछले साल आइपीएल सीजन की बात करें तो सीएसके लिए सबसे खराब गुजरा था। 4 बार की आइपीएल चैंपियन सीएसके को जडेजा की कप्तानी में 8 में से 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी थी और एमएस धौनी दोबारा कप्तान बन गए थे।

यह भी पढ़ें:


📢 In this post I have shared with you all ⚡ MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा, धौनी हैं तो वहीं करेंगे CSK को लीड दूसरा कोई नहीं So how did you all like this post, you can tell by commenting. If you have any question then you can 🙌 CONTACT US to your question. Thanks for visiting our website.
🔔 FREE JOB ALERT 🔔