कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास लिया, अब मुंबई इंडियंस के साथ नए रोल में दिखेंगे
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले कीरोन पोलार्ड ने भारत की सबसे बड़ी लीग से संन्यास का एलान कर दिया है। मुंबई इंडियंस ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। पोलार्ड अपने पहले सीजन से ही मुंबई की टीम से जुड़े रहे और अब 13 साल के आईपीएल करियर के बाद संन्यास की घोषणा की है। इसी साल पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास लिया था।
पोलार्ड उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से रहे हैं
पोलार्ड उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से रहे हैं, जिसने आईपीएल के पूरे करियर में सिर्फ एक फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। सिर्फ एक फ्रेंचाइजी के लिए 100 से ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वालों में विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 2008 से जुड़े), सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स से 2011 से जुड़े), जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस से 2013 से जुड़े) और लासिथ मलिंगा शामिल हैं।
पोलार्ड मुंबई के साथ पांच बार आईपीएल चैंपियन (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) रह चुके हैं। साथ ही दो बार चैंपियंस लीग (2011, 2013) का खिताब भी जीत चुके हैं। अब वह टीम के साथ एक नए रोल में दिखेंगे। मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड को बैटिंग कोच नियुक्त किया है। वह अगले साल बतौर बैटिंग कोच टीम के साथ रहेंगे।
Kieron Pollard: कीरोन पोलार्ड का मुंबई इंडियंस के साथ 12 साल का सफर समाप्त हो चुका है. पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास ले लिया है. उन्होंने मुंबई द्वारा आगामी सीजन से पहले रिलीज किए गए जाने के बाद यह फैसला लिया है. पोलार्ड ने मुंबई के लिए 189 IPL मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने इस टीम के लिए चैंपियंस लीग के मुकाबले भी खेले हैं. कुल मिलाकर उन्होंने मुंबई के लिए 211 मुकाबले खेले हैं और आईपीएल से संन्यास के बावजूद उनके नाम एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.
एक टीम के लिए सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाले विदेशी हैं पोलार्ड
पोलार्ड एक ही टीम के लिए सबसे अधिक टी20 मुकाबले खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. पोलार्ड के बाद एबी डिविलियर्स दूसरे सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 157 मुकाबले खेले हैं. पोलार्ड और डिविलियर्स के मैचों की तुलना करें तो पोलार्ड ने अच्छी बढ़त ले रखी है. इसके बाद सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 157 मुकाबले खेले हैं. मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा ने भी 139 मुकाबले खेले हैं और वह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं.
पोलार्ड को नहीं किया था रिेटेन
इस साल लास्ट पोजिशन पर रहने वाली 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिलीज करते हुए 10 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। रोहित शर्मा, डेवल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स और तिलक वर्मा ऐसे हैं जो अगले सीजन में फिर से एमआई की शर्ट पहने नजर आएंगे। वहीं, फैबियन एलेन, कायरन पोलार्ड, टायमल मिल्स, मयंक मारकंडे और ऋतिक शौकिन को रिलीज किया गया है।
एक ओवर में छह छक्के लगाए थे
पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 123 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 26 से कुछ अधिक की औसत से 2706 रन बनाने के अलावा 55 विकेट चटकाए। उन्होंने 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1569 रन बनाए और 44 विकेट हासिल किए। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आकर्षण टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका के अकिला धनंजय के ओवर में छह छक्के रहे। वह 2012 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा थे। उन्हें कभी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।
पोलार्ड ने कहा- यह एक भावुक विदाई नहीं है, क्योंकि मैंने टीम के बैटिंग कोच का रोल निभाऊंगा। साथ ही एमआई एमिरात के लिए भी खेलता दिखूंगा। मेरे करियर का यह नया चैप्टर वाकई दिलचस्प है, क्योंकि मुझे एक खिलाड़ी से खुद को एक कोच के तौर पर बदलना है। मैं पिछले 13 सीजन से आईपीएल में सबसे बड़ी और सबसे सफल टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेहद गर्व, सम्मानित और धन्य महसूस कर रहा हूं।
पोलार्ड ने कहा- मैं मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और आकाश अंबानी को उनकेप्यार, समर्थन और सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। जो मैंने हमेशा महसूस किया है कि उन्हें मुझपर काफी विश्वास है। मुझे हमारी पहली मुलाकात याद है जब उन्होंने मेरा स्वागत किया था और कहा था- हम परिवार हैं। यह मेरे लिए सिर्फ शब्द नहीं थे, बल्कि मुंबई से खेलते मेरी प्रतिक्रियाओं का हिस्सा बन गए थे।