Google Pay यूजर्स के ल‍िए बड़ा अपडेट, RBI से मंजूरी नहीं म‍िलने पर सरकार ने बताई हकीकत

 Google Pay यूजर्स के ल‍िए बड़ा अपडेट

Google Pay: एक वायरल हो रही पोस्ट में यह कहा जा रहा है कि भारत में यूपीआई पेमेंट से जुड़ी सभी चीजों को रेगुलेट करने वाली संस्था NPCI ने गूगल पे को यूपीआई पेमेंट के लिए अधिकृत नहीं किया है.


IND vs PAK T20 World Cup

क्या कहता है वायरल मैसेज

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है Google Pay कि गूगल पे ऐप नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा वैरिफाइड नहीं है. और अगर ऐसे में आप को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा तो आप इसकी शिकायत Google Pay भी दर्ज नहीं करा सकेंगे क्योंकि ये rbi द्वारा अधिकृत पेमेंट सिस्टम नहीं है.

वायरल मैसेज की सच्‍चाई जाननी चाह‍िए

हाल ही में ऐसा ही एक मामला गूगल पे Google Pay को लेकर सामने आया है. एक वायरल मैसेज में यह दावा क‍िया जा रहा है क‍ि गूगल पे (Google Pay) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से अध‍िकृत नहीं है. इस मैसेज के तेजी से सर्कुलेट होने के बाद गूगल पे यूजर्स परेशान हो गए और मामले की हकीकत Google Pay जानने की कोश‍िश करने लगे. अगर आपका समाना भी इस तरह के वायरल मैसेज से हुआ है तो आपको भी इसके पीछे की सच्चाई जान लेनी चाह‍िए.

गूगल पे को लेकर किया जा रहा यह दावा-

सोशल मीडिया पर एक दावा बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. Google Payइस पोस्ट में यह कहा जा रहा है कि भारत में यूपीआई पेमेंट से जुड़ी सभी चीजों को रेगुलेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गूगल पे को यूपीआई पेमेंट के लिए अधिकृत Google Pay नहीं किया है. इसके साथ ही दावे में यह भी कहा जा रहा है कि अगर किसी यूजर को यूपीआई पेमेंट करते वक्त किसी तरह की परेशानी होती है तो ऐसी स्थिति में आप इसकी शिकायत भी दर्ज नहीं करवा सकते हैं Google Pay क्योंकि यह NPCI और आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त पेमेंट सिस्टम नहीं है.

NPCI ने बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट को लेकर NPCI ने भी बयान देकर बताया कि यह मैसेज पूरी तरह से फेक है. NPCI ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि Google Pay को थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर TPAP के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो कई अन्य पार्टी की तरह यूपीआई भुगतान सेवाएं UPI Payment Services भी प्रदान करता है, जो बैंकिंग भागीदारों के माध्यम से काम करता है और NPCI के UPI ढांचे के तहत काम करता है.