गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को दे सकती है टिकट: सूत्र

 Gujarat Elections: बीजेपी हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को उतार सकती है मैदान में, कई विधायकों का कटेगा टिकट

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022
Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022
सूत्रों ने बताया कि भाजपा बैठक के दौरान सभी 183 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है.

इस समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं.
Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए शाम को बैठक करेगी. भाजपा भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को गुजरात विधानसभा चुनाव का टिकट दे सकती है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होनी है. जिसमें Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 उम्मीदवार तय करने का फैसला किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार रीवाबा जडेजा को भाजपा मैदान में उतार सकती है. रिवाबा जडेजा लगभग तीन साल से भाजपा के साथ हैं. साल 2016 में रिवाबा ने जडेजा से शादी की थी. Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 सूत्रों ने कहा कि हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर भाजपा के उम्मीदवारों में शामिल होंगे, जबकि बड़ी संख्या में मौजूदा विधायक इस बार सूची में नहीं होंगे.

ujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव को लेकर हलचल बढ़ती जा रही है. मंगलवार (8 नवंबर) को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) की कोर ग्रुप की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी हिमाचल प्रदेश की तरह ही गुजरात Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 में भी कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है. अमित शाह के आवास पर बैठक के बाद सभी नेता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. यहां अमित शाह, जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों पर विचार करने के लिए गुजरात के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.

रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा

उन्होंने बताया कि सीटों पर बंटवारे के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा फूंकना चाहती है. Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 इसे देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है. Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी को सुझाव मिले हैं कि उसे नए और युवा चेहरों को चुनना चाहिए.

किन्हें मिल सकती है टिकट?

सूत्रों के अनुसार, हार्दिक पटेल, अल्पेश, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को बीजेपी से टिकट मिल सकता है. इसके अलावा सीएम भूपेन्द्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, कुबेर डिंडोर, जीतू चौधरी, दिलीप ठाकोर, जयेश राडाडिया, ईश्वर पटेल, संगीता पाटिल, Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022शंकर चौधरी, नरेश पटेल, जगदीश पांचाल को टिकट मिल सकता है. 

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिंदी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News) , शहर (City News) , बॉलीवुड और राजनीति के समाचार

Post a Comment

0 Comments